फरीदाबाद: बल्लबगढ़ की जनता शिक्षित है और जनता को पता है कि पिछले पांच सालों में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। ये कहना है आजाद उम्मीदवार दीपक चौधरी का जिन्होंने कल शाम एक कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मूलचंद शर्मा पांच साल बल्लबगढ़ के विधायक रहे और वो जनता को बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बल्लबगढ़ को कितने स्कूल, कालेज और हॉस्पिटल दिलवाये। दीपक ने कहा कि उन्होंने पूरे पांच साल सिर्फ अपने होटलों को चमकाने का काम किया है और इस दौरान उन्होंने कई आलीशान होटल बना लिया जबकि बल्लबगढ़ के सरकार स्कूलों का अब भी वही हाल है। बल्लबगढ़ में लगभग तीन लाख लोग रहते हैं कोई बड़ा अस्पताल या कालेज नहीं खुला।
दीपक ने कहा कि जनता सब जानती है। इन पांच वर्षों में बल्लबगढ़ में विकास के लिए बहुत पैसे आये लेकिन कहाँ चले गए कोई पता नहीं। दीपक ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर मैं भरी महफ़िल में मूलचंद शर्मा से बहस के लिए तैयार हूँ। कई सड़कें घटिया मैटेरियल से बनवाई गईं जिसते तोड़कर दुबारा भी बनवाया गया और सरकार के पैसे की बंदरबांट की गई। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ के कई विभागों में विधायक मूलचंद शर्मा ने अपने चहेते अधिकारीयों को लगवाया ताकि बंदरबांट में कोई आवाज न उठा सके। दीपक ने कहा कि बल्लबगढ़ की जनता सब जानती है। इस बार बदलाव होगा। उन्होंने लोगों ने कहा कि इस बार गैस सिलेंडर पर मुहर लगाएंगे और होटल कारोबारी मूलचंद शर्मा को सबक सिखाएं।
Post A Comment:
0 comments: