फरीदाबाद, 07 अक्टूबर: बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व उपमंडल अधिकारी (ना.) त्रिलोकचंद ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन आज सुरेशचंद ने अपना नामांकन वापस लिया है।
उन्होंने बताया कि अब इस विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान रह गए हैं, जिन्हें चुनाव चिन्ह वितरित किए गए हैं। बसपा प्रत्याशी अरूण बीसला को हाथी, कांग्रेस प्रत्याशी आनंद कौशिक को हाथ, भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को कमल का फूल, इनेलो प्रत्याशी रोहतास सिंह को चश्मा, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आदेश को साइकिल, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी प्रत्याशी कोकचंद को आटो-रिक्शा, आरक्षण विरोधी पार्टी प्रत्याशी दीपक गौड़ को बल्ला, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरेंद्र कुमार को झाड़ू, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल को बैटरी टार्च, दीपक चौधरी को गैस सिलेंडर तथा शैलेंद्र सिंह को हाथगाड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: