फरीदबाद: 8 जनवरी 2017 की शाम बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता महेश गोयल के दफ्तर पर जश्न मनाया जा रहा था। नगर निगम चुनावों के परिणाम आये थे और गोयल को विजयी घोषित कर दिया गया था लेकिन अचानक रात्रि में गोयल की उस समय नींद उड़ गई जब पुलिस लाठीचार्ज के बाद भी दीपक चौधरी ने हार नहीं मानी। दोबारा मतगणना करानी पड़ी। तो परिणाम चौकाने वाले सामने आएं और दीपक जीत गए। अगर लाठीचार्ज से डर गए होते तो सारी मेहनत बेकार चली जाती। उस समय दीपक चौधरी आजाद मैदान में उतरे थे उनकी भाजपा की टिकट कटवा दी गई थी फिर आजाद उम्मीदवार के रूप में उन्हें गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिला था।
अब दीपक विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उसी तरह आजाद उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे हैं और उन्होंने इस बार भी चुनाव चिन्ह के रूप में गैस सिलेंडर की मांग की थी जो मिल गया है। दीपक ने कहा कि फिर एक बार वही इतिहास दोहराने का प्रयास करूंगा। उस बार मूलचंद शर्मा के खास महेश गोयल पर सिलेंडर भारी पड़ा था इस बार सामने मूलचंद शर्मा हैं।
Post A Comment:
0 comments: