Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बल्लबगढ़ की लोग हैं मेरे स्टार प्रचारक, किसी हस्ती से कम नहीं है बल्लबगढ़ की जनता- दीपक चौधरी

Deepak-Chaudhary-Ballabgarh-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: भाजपा और कांग्रेस ने कल अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। कई दिग्गज दोनों पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे और ऐसे नेताओं को भी धक्का लगाकर कुर्सी पर बैठने का प्रयास करेंगे तो कुर्सी पर बैठने लायक नहीं हैं जिनमे जनता अच्छा नेता नहीं मानती जिन पर बड़े बड़े घपले के आरोप हैं। बात करते है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जहाँ के आजाद उम्मीदवार दीपक चौधरी आज सुबह क्षेत्र के पार्कों एवं अन्य स्थानों पर अपने लिए प्रचार करते देखे गए। दीपक चौधरी से पूंछा गया कि आपका स्टार प्रचारक कौन है तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए बल्लबगढ़ की जनता स्टार प्रचारक है और मेरे क्षेत्र की जनता अपने आप में किसी हस्ती से कम नहीं है। जनता चाहेगी तो अच्छे-अच्छे स्टार प्रचारकों को बल्लबगढ़ के मैदान में धूल चटा देगी। 

दीपक ने कहा कि बल्लबगढ़ की जनता समझदार है। जनता को मालूम है कि पांच साल में सत्ताधारी नेता के होटल वगैरा में कितनी रफ़्तार से मंजिलें बढ़ीं। कितनी बिजली चोरी की गई। बल्लबगढ़ की जनता को सब पता है। 

दीपक ने कहा कि मैंने कर्म करना सीखा है। फल ऊपर वाला देगा और जनता मेरे साथ है। किसी नेता अभिनेता के बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने बल्लबगढ़ की जनता से अपील की कि बड़े-बड़े नेताओं के बहकावे में आकर किसी गलत आदमी को बल्लबगढ़ की कुर्सी न सौंपें वरना पांच साल फिर लुटते रहेंगे। बल्लबगढ़ बर्बाद होता रहेगा। युवा नौकरियों के लिए दर-दर भटकते रहेंगे और मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए तरसते रहेंगे और ऐतिहासिक नगरी के मटियामहल जैसे ऐतिहासिक स्थल सरेआम लूट लिए जायेंगे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: