फरीदाबाद: पहली बार चुनाव लड़ रहे फरीदाबाद के तीन युवा नेता इन दिनों चर्चाओं में हैं। पृथला से भाजपा की टिकट पर सोहनपाल सिंह, एनआईटी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे नीरज शर्मा और बल्लबगढ़ में आजाद उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे दीपक चौधरी की जमकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि बल्लबगढ़ में दो ब्राम्हण उम्मीदवारों के बीच की जंग में कहीं चौधरी न मोर्चा मार ले जाएँ। दीपक चौधरी युवा हैं जबकि भाजपा के मूलचंद शर्मा और आनंद कौशिक उम्रदराज नेता हैं। मूलचंद शर्मा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक हैं जबकि आनंद कौशिक फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं। दीपक चौधरी पार्षद हैं और फरीदाबाद के कई पार्षद विधायक और राज्य में मंत्री भी बन चुके हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी पार्षद से ही अपनी राजनीति की शुरुआत की थी जबकि शारदा राठौर, सीमा त्रिखा और शिव चरण लाल शर्मा भी कभी पार्षद ही थे।
दीपक चौधरी ने कल बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सब्जी मंडी, सुभाष कॉलोनी वाल्मीकि बस्ती आजाद नगर ,भगत सिंह कॉलोनी चावला कॉलोनी सेक्टर 3 संजय कॉलोनी, में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया जहाँ उन्हें भारी समर्थन देने का वादा किया गया। दीपक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे पास कोई स्टार प्रचारक नहीं है न ही इतना पैसा है कि मैं किसी अभिनेता से अपना प्रचार करवा सकूं। मेरे लिए जनता ही यहाँ की स्टार प्रचारक है। उन्होंने कहा कि जिनके पास बड़े-बड़े होटल हैं वो कुछ भी कर सकते हैं लेकिन जनता का भरोषा नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता समझदार है और इस बार वो गैस सिलेंडर पर भी भरोषा जतायेगी। उन्होंने कहा कि जनता का साथ मिला तो पांच साल में बल्लबगढ़ की कायाकल्प कर दूंगा।
Post A Comment:
0 comments: