चंडीगढ़: हरियाणा में अब हर तरफ विधानसभा चुनावों के ही चर्चे हैं। सुबह-सुबह पार्कों में सैर करने वाले एक दूसरे से यही पूंछ रहे हैं कि भाई कौन जीत रहा है। अब दो हफ्ते तक प्रत्याशियों में महा मुकाबला देखा जाएगा। हरियाणा की बल्लबगढ़ विधानसभा सीट पर अब महा मुकाबला देखा जाएगा। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्षद दीपक चौधरी के चर्चे आज बल्लबगढ़ के कल्पना चावला सिटी पार्क में देखे गए जहाँ लोगों का कहना था कि दीपक अच्छा नेता है लेकिन अब मूलचंद शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बल्लबगढ़ में बुला रहे हैं और दीपक बेचारा कहीं हार न जाए। दीपक के साथ लोगों का इमोशनल लगाव देख ऐसा लगा कि बल्लबगढ़ के लोग दीपक चौधरी को मूलचंद शर्मा का विकल्प मानकर चल रहे हैं लेकिन लोगों को लगता है कि पीएम मोदी दीपक का खेल बिगाड़ सकते हैं। क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार आनंद कौशिक का लोग नाम तक नहीं ले रहे हैं हर तरफ दीपक और मूलचंद की ही चर्चा है। कुछ लोगों का कहना था कि शारदा राठौर अगर बल्लबगढ़ से चुनाव लड़तीं तो उनकी तरफ झुकाव हो सकता था लेकिन अब वो दीपक का ही साथ देंगे।
आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्लबगढ़ में एक रैली को सम्बोधित करेंगे। इस रैली में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी भाजपा उम्मीदवार शामिल होंगे। पिछली बार पीएम की रैली बड़खल विधानसभा क्षेत्र के दशहरा मैदान में हुई थी लेकिन इस बार बल्लबगढ़ में होगी जहाँ से पिछली बार मूलचंद शर्मा विधायक बने थे लेकिन जनता सत्ता के प्रति नाराज रहती है और बल्लबगढ़ में भी ऐसा ही देखा जा रहा है। मूलचंद शर्मा पर कई तरह के आरोप लग चुके हैं। पहले बिजली काण्ड का आरोप तो हाल में समाजसेवी वरुण श्योकंद ने उन पर 30 करोड़ के गड़बड़झाले का आरोप लगाया था जो इस चुनावों में उन पर भारी पड़ रहे थे लेकिन लगता है पीएम बल्लबगढ़ आकर उन पर लगे सभी दाग धो देंगे। पीएम बल्लबगढ़ आ रहे हैं इस बारे में हमने दीपक चौधरी से उनकी राय जानने का प्रयास किया लेकिन लगता है देर रात्रि तक प्रचार करने के कारण वो अभी सो रहे हैं या किसी और कारण वो फोन नहीं उठा सके। जैसे ही उनसे संपर्क होता है उनके राय हम आप तक पहुंचाएंगे लेकिन अब बल्लबगढ़ में एक महा मुकाबले का इन्तजार करें।
Post A Comment:
0 comments: