Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खट्टर-2 से खुश हैं भ्रष्टाचारी, फरीदाबाद की एक चक्की में पिस रहा है गरीबों को मिलने वाला राशन 

Corruption continued in Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़/ फरीदाबाद 28 सितम्बर 2019- मनोहर लाल खट्टर ने कल दीवाली के दिन सीएम पद की शपथ ली जिसके बाद प्रदेश के भ्रष्टाचारियों के जमकर दीवाली मनाई और हरियाणा अब तक ने कल ही इशारा कर दिया था कि अब पांच साल हरियाणा जमकर लूटेगा। पहले कार्यकाल में मनोहर लाल एक अच्छे मुख्य्मंत्री नहीं साबित हुए जिस वजह से भाजपा को पूर्ण बहुमत से दूर रहना पड़ा। भाजप का मिशन 75 का सपना प्रदेश की जनता ने चकनाचूर कर दिया। इस बात पर अगर सरकार मनन करेगी और अपनी कमियां ढूंढेगी तो एक नहीं हजार कमियां सामने आ जाएंगी। खट्टर सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा सिर्फ कागजों पर रहा। खाने वालों के पेट और बढ़ गए। सरकार की योजनाएं घर-घर तक नहीं पहुँच सकीं। जनता सरकारी योजनाओं ला लाभ नहीं ले सकी। सरकारी योजनाओं का फायदा भ्रष्ट अधिकारी उठाते रहे। मनोहर लाल ने लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास के लिए सैकड़ों करोड़ रूपये दिए लेकिन इन रूपयों में से अधिकतर राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

हाल में हरियाणा अब तक को अपने पुख्ता सूत्रों से पता चला था कि ओल्ड फरीदाबाद की एक चक्की में गरीबों को मिलने वाला गेंहूं पिस जाता है और जिन गरीबों को दो रूपये किलो गेहूं मिलना चाहिए वही गरीब 25 रूपये किलो आटा खरीदकर खा रहे हैं। हरियाणा अब तक की टीम ने ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की कई बस्तियों का दौरा किया और गरीबों से पूंछा कि आपको सरकारी राशन हर महीने मिलता है या नहीं तो 90 फीसदी गरीबों का कहना है कि किसी को दो महीने बाद राशन मिलता है तो किसी को तीन महीने बाद तो किसी को पांच महीने बाद तो किसी से हर माह अंगूठा लगवा लिया जाता है लेकिन राशन हर माह नहीं मिलता। हम जहाँ भी गए लोगों ने घेर लिया और सबका दुखड़ा यही है कि धक्के खाने के बाद भी राशन डिपो पर हर महीने राशन नहीं मिलता और लोगो का ये भी कहना था कि सरकार की अन्य योजनाओं का भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता। लोग राशन डिपो चलाने वालों पर सवाल उठाते हैं। गेहूं ब्लैक कर लेने की बात करते हैं। डिपो वालों पर कई तरह के आरोप भी लगाते हैं। कुछ न कुछ गड़बड़ तो जरूर है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से हर महीने राशन कार्ड धारक गरीब लोगों को पांच किलो चीनी, गेंहू और चावल दिया जाता है। गेंहू दो रुपये प्रति किलो और चावल तीन रुपये प्रति किलो की दर से मिलता है। हरियाणा की बात करें तो यहाँ के गरीबो को चावल तो नहीं मिलता। हर माह गेहूं मिलता है लेकिन फरीदाबाद के लाखों गरीब हर माह गेहूं भी नहीं पाते हैं। बड़ा गड़बड़झाला लगता है, करोड़ों का घोटाला लगता है। इस अभियान की अभी तो ये एक शुरुआत है। आगे ये अभियान जारी रहेगा क्यू सिर्फ वोट देने के समय ही मनोहर लाल साईकिल पर दिखे थे। अब फिर वो एक करोड़ से ऊपर वाली गाड़ी में दिखेंगे। हेलीकाफ्टर पर दिखेंगे इसलिए जनता का दर्द उन्हें नहीं दिखेगा। भ्रष्ट अधिकारी उन्हें गलत जानकारी देकर बहलाते रहेंगे। आगे कई तरह के अभियान चला हम दिखाते रहेंगे कि आखिर कमी कहाँ हैं और क्यू हरियाणा की जनता मनोहर सरकार से नाराज है। देखें ये पंडित जी क्या कह रहे हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: