फरीदाबाद: शहर की दुआ कालोनी में रहने वाले दिवेश सोनी पुत्र लक्षमण सिंह ने पुश आयुक्त केके राव को एक लिखित शिकायत दी है कि डबुआ गाजीपुर रोड पर उनकी ज्वैलर्स की दूकान है और 28 अक्टूबर दोपहर दो बजे जब वो अपनी दुकान में बैठे थे तभी नरेंद्र खटाना, उनकी पत्नी सुनीता खटाना, उनके पुत्र हिमांशु खटाना उनकी पुत्री सोनू निवासी डबुआ कालोनी और सतबीर भड़ाना, मोनू भड़ाना, रवि भड़ाना, निवासी गाजीपुर और निखिल खटाना, मन्नू भाटी, मोहित भाटी, सौरव तंवर निवासी डबुआ कालोनी साथ में 15-20 अन्य लोग उनकी दूकान में घुस आये और दूकान के रखे सोने चांदी बैग में भरने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें मारा पीटा गया और उनके गले की चैन और दूकान में रखा सोना छीनकर भाग गए। ये सीसीटीवी फुटेज सीपी को दी गई है देखें शिकायत में दिवेश ने लिखा है कि पुलिस ने दूकान में ताला लगाया है इसलिए वो अभी ये नहीं बता सकते कि कितना सोना चांदी लूटा गया है लेकिन जब दूकान खुलेगी तो पूरी लिस्ट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मैंने अपने पिता को दी तो उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर फोन किया। उन्होंने कहा कि डबुआ थाने में इसकी लिखित शिकायत दी गई तो हमें ही थाने में बैठा लिया गया। कोई कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने आगे लिखा मेरे सर में लोहे की रॉड से हमला किया गया है और सिविल अस्पताल में जाकर मैंने अपना मेडिकल करवाया जिसकी रिपोर्ट भी मेरे पास है। उन्होंने कहा कि मेरी दूकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है और लूट और मारपीट का पूरा मामला उसके रेकार्ड है जिसकी रिकार्डिंग मैं शिकायत के साथ संलग्न कर रहा हूँ। उन्होंने मांग की है कि मेरी जान माल की रक्षा की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने ये भी मांग की है कि मामले की जांच सीआईए से करवाई जाए।
CP के पास पहुंचे डबुआ के सोनी, कहा मेरी दुकान का सोना, चांदी लूट मुझे पीटा, कार्यवाही की जाए
Loot-in-Dabua-colony-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद: शहर की दुआ कालोनी में रहने वाले दिवेश सोनी पुत्र लक्षमण सिंह ने पुश आयुक्त केके राव को एक लिखित शिकायत दी है कि डबुआ गाजीपुर रोड पर उनकी ज्वैलर्स की दूकान है और 28 अक्टूबर दोपहर दो बजे जब वो अपनी दुकान में बैठे थे तभी नरेंद्र खटाना, उनकी पत्नी सुनीता खटाना, उनके पुत्र हिमांशु खटाना उनकी पुत्री सोनू निवासी डबुआ कालोनी और सतबीर भड़ाना, मोनू भड़ाना, रवि भड़ाना, निवासी गाजीपुर और निखिल खटाना, मन्नू भाटी, मोहित भाटी, सौरव तंवर निवासी डबुआ कालोनी साथ में 15-20 अन्य लोग उनकी दूकान में घुस आये और दूकान के रखे सोने चांदी बैग में भरने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें मारा पीटा गया और उनके गले की चैन और दूकान में रखा सोना छीनकर भाग गए। ये सीसीटीवी फुटेज सीपी को दी गई है देखें शिकायत में दिवेश ने लिखा है कि पुलिस ने दूकान में ताला लगाया है इसलिए वो अभी ये नहीं बता सकते कि कितना सोना चांदी लूटा गया है लेकिन जब दूकान खुलेगी तो पूरी लिस्ट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मैंने अपने पिता को दी तो उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर फोन किया। उन्होंने कहा कि डबुआ थाने में इसकी लिखित शिकायत दी गई तो हमें ही थाने में बैठा लिया गया। कोई कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने आगे लिखा मेरे सर में लोहे की रॉड से हमला किया गया है और सिविल अस्पताल में जाकर मैंने अपना मेडिकल करवाया जिसकी रिपोर्ट भी मेरे पास है। उन्होंने कहा कि मेरी दूकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है और लूट और मारपीट का पूरा मामला उसके रेकार्ड है जिसकी रिकार्डिंग मैं शिकायत के साथ संलग्न कर रहा हूँ। उन्होंने मांग की है कि मेरी जान माल की रक्षा की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने ये भी मांग की है कि मामले की जांच सीआईए से करवाई जाए।
Post A Comment:
0 comments: