चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर ने आज दुबारा हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ जजपा के दुष्यंत चौटाला ने भी उप मुख्यमंत्री की शपथ ली। शपथ ग्रहण में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को भी आमंत्रिक किया गया था और हुड्डा पहुंचे भी थे लेकिन जाते-जाते वह जेजेपी से नाराजगी भी जता गए। उन्होंने बीजेपी को जेजेपी के समर्थन को जनादेश का अपमान बताया।
हुड्डा का कहना था, 'यह गठबंधन 'वोट किसी का, सपॉर्ट किसी को' के आधार पर बना है। यह सरकार स्वार्थ पर आधारित है। जेजेपी ने जनादेश का अपमान किया है। हमारी पार्टी में हुए बदलावों के बाद हमारे पास कम समय बचा था। अगर ये बदलाव पहले हो गए होते तो नतीजे इनसे अलग होते।
BS Hooda, Congress: Alliance has been forged in manner of 'vote kisi ki, support kisi ko'. This govt is based on selfishness. JJP disrespected people's mandate. We had less time after changes in our org.Had the changes been made earlier, results would've been different. #Haryana pic.twitter.com/4NLDRfJOGH— ANI (@ANI) October 27, 2019
Post A Comment:
0 comments: