चंडीगढ़: विधानसभा चुनावों में पियक्कड़ों को नेताओं की दारू का इन्तजार रहता है लेकिन हरियाणा पुलिस इन दिनों काफी सख्त है और हर रोज कहीं न कहीं सैकड़ों पेटी शराब पकड़ी जा रही है। नूह के अकेडा चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह और उनकी टीम ने आज दिनांक 07-10-19 को समय 2 बजे रात एक ट्रक नम्बर RJ-02GA-5930 को पकड़ा जिसमें कुल 870 पेटी शराब अंग्रेज़ी अवैध मिली व माल का बिल फर्जी मिला जो सेना के कैनटीन का था जिस पर FIR N.801dt 07-10-19 u/s 420,467,474,120B IPC &61-01-14 EX.ACT दर्ज कि गई वा आरोपी ड्राईवर को माननीय अदालत से दो दिन के पुलिस डिमान्ड पर लिया गया है। ये शराब कहाँ ले जा जाई जा रही थी जांच जारी है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव- नूंह के अकेडा चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह ने पकड़ा शराब का जखीरा
Balwant-Singh-Nuh-Haryana-Police
Post A Comment:
0 comments: