फरीदाबाद : बड़खल: एक महीने पहले बड़खल की भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा का लगभग क्षेत्र के हर भाजपा नेता ने साथ छोड़ दिया था और सीमा त्रिखा के खिलाफ कोई दिल्ली तो कोई चंडीगढ़ गया लेकिन अचानक उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के जिगरी दोस्त प्रेम कृष्ण आर्य उस पप्पी ने मोर्चा संभाल लिया , सीम को दो कृष्ण का साथ मिला एक कृष्ण मोदी के मंत्री और एक कृष्ण मोदी के भाई के दोस्त और सीमा की विजय पर विजय हुई। एक कड़वा सत्य ये है कि प्रेम और कृष्ण ने सीमा का साथ न दिया होता तो आज उनके घर पर ढोल नहीं बज रहे होते, प्रेम मीन्स पप्पी और कृष्ण मीन्स कृष्णपाल गुर्जर और दोनों नेताओं के नाम में कृष्ण आता है। पप्पी भाई आपने हरियाणा अब तक से जो अनुरोध किया था हम आपके कसौटी पर खरे न उतरे हों तो बताएं, मेरे निजी नंबर पर
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: