Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खट्टर के मिशन 75 की राह में रोड़ा अटका सकते हैं BJP के दागी और बागी नेता

Bad-News-For-Haryana-BJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा के मिशन 75 का रास्ता बागी और दागी भाजपा नेता रोक सकते हैं। भाजपा ने अब भी कई दागी विधायकों को टिकट दिया है जिन पर कई तरह के गड़बड़झाले के आरोप लग चुके हैं। इनसे जनता नाराज है और ऐसे नेता शायद ही दुबारा चुनाव जीत सकें। बागियों की बात करें तो कल टिकट वितरण के बाद अब तक 21 से ज्यादा नेता बगावत की तरफ इशारा कर रहे हैं। ये नेता  भाजपा छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

महम भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार बलराज कुंडू ने समर्थकों की बड़ी बैठक में टिकट नहीं मिलने पर चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान कर दिया।

होडल- टिकट कटने से नाराज राम रतन कह सकते हैं भाजपा को अलविदा

फरीदाबाद-विपुल गोयल आज कार्यकर्ताओं की बैठक बुला रहे हैं। कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 
एनआईटी से यशवीर डागर भी आज अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुला रहे हैं। उनके कार्यकर्ता उन्हें निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने की बात कर रहे हैं। 
हथीन- टिकट कटने से खफा केहर सिंह रावत करेंगे चुनाव में खिलाफत।

पृथला-टिकट कटने पर भाजपा के पिछली बार के प्रत्याशी नयनपाल  रावत ने बुलाई अपने समर्थकों की बैठक, कर सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन।
बल्लभगढ़ -शरदा राठौर टिकट कटने से बेहद नाराज छोड़ सकती हैं भाजपा।

पुनहाना -टिकट कटने से रहीसा खान बेहद नाराज। समर्थकों से कर रहे अगले फैसले पर विचार

सोहना- टिकट कटने से नाराज तेजपाल तंवर तलाश रहे विकल्प,समर्थकों ने किया भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने का ऐलान।

गुड़गांव- टिकट नहीं मिलने पर विधायक उमेश अग्रवाल छोड़ सकते हैं पार्टी। कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

पटौदी- विमला चौधरी की टिकट कटने से राव इंदरजीत समर्थकों में गहरा रोष। चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

अटेली- टिकट नहीं मिलने से विधानसभा डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के समर्थकों में गहरा रोष। करेंगे‌ चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का विरोध

दादरी- टिकट नहीं मिलने पर भाजपा की टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़े सोमबीर सांगवान लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव‌ बुलाई कल समर्थकों की बैठक

लोहारू-जेपी दलाल को टिकट मिलने से भाजपा में बगावत‌ टिकट के दावेदार कल करेंगे खिलाफत का फैसला।

गन्नौर-देवेन्द्र कादयान ने बीजेपी के तमाम पोस्टरों को उतारा।।कल बीजेपी को छोड़ सकते हैं देवेंद्र कादयान

राई -टिकट कटने से कृष्णा गहलावत के समर्थक नाराज करेंगे चुनाव में खिलाफत

समालखा -टिकट कटने से विधायक रविंद्र मछरोली के समर्थक बेहद निराश। करेंगे 24 घंटे में अगला फैसला

सफीदों -टिकट कटने से विधायक जसबीर देशवाल नाराज करेंगे एक बार फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

कलायत- टिकट नहीं मिलने से रामपाल माजरा के खेमे में आक्रोश। समर्थक करेंगे भाजपा प्रत्याशियों का विरोध

कैथल- टिकट वितरण के बाद कैथल भाजपा में विद्रोह के शुरू
भाजपा में टिकट वितरण के बाद  भाजपा नेता पाला राम सैनी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: