फरीदाबाद, 12 अक्टूबर: विधानसभा क्षेत्र 86-एनआईटी फरीदाबाद के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है।
उन्होंने बताया कि एनआईटी-फरीदाबाद में उम्मीदवार प्रदीप राणा, तेजपाल डागर, जगजीत कौर पन्नू, नीरज शर्मा, विरेन्द्र डंगवाल, नगेन्द्र भड़ाना, करामत अली, चन्दर भाटिया व बीर सिंह नयन को नोटिस जारी किए गए हंै। नोटिस के बाद करामत अली द्वारा निर्धारित जुर्माना जमा कर दिया गया है। इसके साथ ही धारा-127ए के तहत विरेन्द्र डंगवाल, जगजीत कौर पन्नू, चन्दर भाटिया, नगेंद्र भड़ाना, नीरज शर्मा को नोटिस जारी किये गए हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन अधिकारी, 86- एनआईटी फरीदाबाद एवं अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा गत दिवस विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया गया था, जिस दौरान उन्होंने पाया कि इन उम्मीदवारों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी उम्मीदवार द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमानुसार तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: