चंडीगढ़: हरियाणा के निर्दलीय विधायकों में से कई मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और कुछ तो कल शाम से अपना फोन हाथ में लेकर घूम रहे है कि तोड़फोड़ अभियान वालों का कोई फोन मिस न हो जाये। तोड़फोड़ अभियान वालों की बात करें तो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा दुष्यंत की हर बात मानने के लिए तैयार हैं जिसे देख गृह मंत्री अमित शाह अपनी अहमदाबाद की यात्रा बीच में छोड़ कर दिल्ली वापस लौट रहे हैं। कहा जा रहा है जजपा और भाजपा के गठबंधन का ऐलान आज ही सकता है। अगर जजपा और भाजपा का गठबंधन होता है तो निर्दलीय विधायकों के मंत्री बनने के सपने चकनाचूर हो जायेंगे और सूत्रों की मानें तो कइयों ने मालपानी मिलने का भी सपना देख रखा है।
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा था कि दुष्यंत की सभी प्रमुख मांगों पर मैं सहमति जताता हूँ और दुष्यंत के अन्य सुझावों पर भी विचार करने के लिए भी तैयार हूँ, इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि वह हरियाणा के हित में किसी मजबूत और स्थिर पार्टी के साथ जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम 75% हरियाणवी को रोजगार देने, पेंशन राशि बढ़ाने और अन्य प्रमुख मुद्दों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ हरियाणा की प्रगति की तरफ कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने भाजपा की तरफ जाने का इशारा किया क्यू कि प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। अब अमित शाह क्या गुल खिलाते हैं रात्रि तक पता चल जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: