चंडीगढ़: कल इस समय तक हरियाणा के 90 नेताओं के घर दफ्तर पर जश्न का माहौल होगा। कल ही राज्य के 90 नेताओं के घर दीवाली मानेगी। इस समय तक लगभग विधानसभा चुनावों के परिणाम आ जायेंगे। प्रदेश में कम मतदान अब भी चर्चा का विषय बना है। जहां कम वोटिंग हुई है वहाँ किसी का भी खेल खराब हो सकता है। कम मतदान की बात करें तो जहां भाजपा नेता अपने विधायकों के टिकट काटे हैं वहीं सबसे कम मतदान हुआ है। शायद अपने चहेते नेताओं के टिकट कटने से वहां के भाजपा कार्यकर्ता नाराज थे और उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया और कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना वोट किसी और कोई दिया है जिस कारण वहाँ के प्रत्याशी का खेल खराब हो सकता है।
गुरुग्राम में राव नरबीर का टिकट काट बादशाहपुर से मनीष यादव को टिकट दिया गया जहां पिछली बार से 11 फीसदी कम मतदान हुआ। फरीदाबाद से विपुल गोयल की टिकट कटी और यहाँ भी 11 फीसदी कम और मुलाना से संतोष सारवान की टिकट कटी और यहाँ भी 7 फीसदी कम मतदान हुआ। रोहिता रेवड़ी की पानीपत शहरी सीट से टिकट कटी और यहाँ 13 फीसदी कम मतदान। कुलवंत बाजीगर की गूहला से कटी और यहाँ 7 फीसदी कम मतदान, श्याम सिंह राणा की रादौर से कटी और यहाँ 10 फीसदी कम और बिक्रम ठेकेदार की कोसली से यहाँ 10 फीसदी कम और रणधीर कापड़ीवास की रेवाड़ी से यहाँ 8 फीसदी कम और बिमला यादव की पटौदी से यहाँ 6 फीसदी कम और उमेश अग्रवाल की गुरुग्राम से यहाँ 12 फीसदी कम और तेजपाल तंवर की सोहना कटी यहाँ 5 फीसदी कम मतदान हुआ। कम मतदान के कारण यहाँ के अधिकतर प्रत्याशियों की सीटें फंसी हुई बताई जा रहीं हैं।
Post A Comment:
0 comments: