चंडीगढ़: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस द्वारा रूठों और बागियों को मनाने का आज अंतिम दिन है। इन दोनों पार्टियों के नेता अपने बागियों से तरह-तरह के वादे कर रहे है। सूत्रों द्वारा पता चला है कि बागियों से कहा जा रहा है कि हठ छोड़ो, अगली बार टिकट पक्का
- विधायकी क्या है, संगठन में बड़ा पद
- विद्रोह त्यागो, आने वाला वक्त तुम्हारा
अब आज ये दोनों पार्टियां कितने रूठों और बागियों को मना पाती हैं समय ही बताएगा वैसे इन दोनों पार्टियों के बागी कई जगहों पर अपने ही पार्टी के प्रत्याशियों का खेल खराब कर रहे हैं। दोनों पार्टियों की लगभग दो दर्जन बागियों के कारण खतरे हैं।
Post A Comment:
0 comments: