चंडीगढ़: कांग्रेस को जिस वक्त का इन्तजार था वो वक्त कल शाम को आकर चला गया। भाजपा ने कल 78 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। आज कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है और माना जा रहा है कि कल भाजपा ने जिन्हे टिकट नहीं दिया उनमे से कुछ नाम कांग्रेस की लिस्ट में देखे जाएंगे। कई भाजपा नेता बगावत की तरफ इशारा कर रहे हैं। आज कई भाजपा नेताओं ने बैठकें आयोजित की हैं और अपने समर्थकों की राय लेने की बात कर रहे हैं। कुछ नेता दूसरी पार्टियों में जा सकते हैं तो कुछ आजाद मैदान में उतर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक दो दर्जन सीटों पर बगावत की आशंका है। बगावत करने में कई बड़े भाजपा नेता शामिल हैं। आज अगर कांग्रेस ने दोपहर तक सभी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया तो भाजपा के बागी कांग्रेस में कम दिखेंगे। कांग्रेस ने शाम तक या रात्रि तक अपनी लिस्ट जारी की तो भाजपा के कई बागी कांग्रेस की तरफ रुख करेंगे। अगर कांग्रेस ने आज सभी प्रत्याशियों की लिस्ट न जारी की और कुछ आज कुछ कल तो कल भाजपा के कई बागी हुड्डा के पाले में जा सकते हैं। नामांकन भरने के लिए अब आज के बाद मात्र दो दिन का समय है ऐसे में बागी नेता जल्द कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कम से कम आधा दर्जन भाजपा नेता कांग्रेस की लाइन में खड़े हो गए हैं। कल टिकट न मिलने के बाद को कांग्रेस से संपर्क साधने का प्रयास करने लगे।
Post A Comment:
0 comments: