फरीदाबाद: हरियाणा में इस बार भी भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है और बड़खल विधानसभा क्षेत्र में फिर कमल खिलाएं ताकि यहाँ का विकास रुकने न पाए। ये कहना है एडवोकेट अश्वनी त्रिखा का जिन्होंने कल बड़खल विधानसभा क्षेत्र के ग्रीन वैली में नुक्कड़ जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए सीमा त्रिखा के लिए वोट माँगा।
एडवोकेट त्रिखा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जनहित की योजनाओं को प्रदेश में पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनना जरूरी है और यह तभी संभव है जब आप सीमा त्रिखा को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजोगे। उन्होंने कहा कि आपने भाजपा के 5 साल का शासन देखा है। हमारे किसी भी नेता पर कोई उंगली नहीं उठा सका जबकि पहले इस प्रदेश को जमकर लूटा जाता था। उन्होंने कहा कि पूरे बड़खल विधानसभा क्षेत्र में पांच साल पहले सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे दिखते थे लेकिन सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से अब यहाँ की सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखते।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने कहा कि बड़खल में विकास की बयार यूं ही बहती रहे इसलिए लिए हमें सीमा त्रिखा को फिर जिताना है। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड क्षेत्र से सटे इन क्षेत्रों के साथ पहले भेदभाव किया जाता था और पांच साल से यहाँ पर हर तरह के विकास जारी हैं और आगे भी जारी रखने के लिए सीमा त्रिखा को भारी बहुमत से जिताएं।इस मौके पर ओपी शर्मा अध्यक्ष सीनियर सिटीजन सतीश गुप्ता , सतीश मिश्रा, मनीष डंगवाल, चौधरी श्रीपाल बैंसला, हरीश सहगल , वीके अग्रवाल , नितेश भाटिया , डॉक्टर सोनेरा आर्य एसबी गुर्जर , हसन खान , सरला मोरिया, वीके सिंह सहित ओमेक्स ग्रीन वैली के लोग उपस्थित थे
Post A Comment:
0 comments: