चंडीगढ़: चुनावों के समय हरियाणा कांग्रेस में बड़ा विद्रोह कर कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कल जुल्म दिवस की तीसरी वर्षगांठ पर केक काट एलान किया कि विधानसभा चुनाव में समर्थकों के साथ उन लोगों को हराने का प्रयास करेंगे, जिन्होंने मेरी सियासी हत्या की है। मेरे हाथ में चक्र है, जो सभी 90 हलकों में घूमेगा और बुरे लोगों पर चलेगा।
6 अक्तूबर 2016 को दिल्ली में मेरे और समर्थकों पर हमला हुआ था। आज तक चेहरा ठीक नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि रोहतक में महापरिवर्तन रैली में कांग्रेस के खिलाफ जमकर जहर उगला गया था। 24 अक्तूबर को चुनाव परिणाम बताएंगे कि कांग्रेस का क्या हश्र होगा। तंवर ने कल की तस्वीरें अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे और उन सभी कर्मठ साथियों के संघर्ष को विराम देने की साजिश तीन वर्ष पूर्व हुई थी। आज ज़ुल्म की तीसरी वर्षगांठ मनाकर हमारे खिलाफ उठने वाली उन ताकतों को एहसास कराना है कि हम बाबा साहब के विचारधारा को मानने वाले लोग सदियों से संघर्ष करते आ रहे हैं। जिस पर विराम लगाना असम्भव है!
Post A Comment:
0 comments: