चंडीगढ़: खट्टर-2 से अनिल विज नाखुश बताये जा रहे हैं। प्रदेश में विज पार्टी के पुराने नेता हैं। बताया जा रहा है कि राजनीति में अपने से जूनियर जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने से वो नाराज हैं लेकिन इस बीच मीडिया ने जब विज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं इस राज में मुझे जहां भी रखा जाएगा, जो भी दायित्व दिया जाएगा मैं अपने दायित्वों का निर्वाह करूंगा।
अनिल विज 6 बार से विधायक हैं और माना जा रहा है कि 2014 में भी उन्हें उनके कद के मुताबिक़ पद नहीं दिया गया। विज का नंबर रामबिलास शर्मा के बाद होना था लेकिन उस कैप्टन अभिमन्यु और ओमप्रकाश धनकड़ को उनके बड़ा पद दे दिया गया। पिछली बार चर्चाएं थीं कि विज ही सीएम बनेंगे लेकिन मनोहर लाल को बना दिया गया और इस बार भी वो दूसरे नंबर के नेता नहीं बन पाए। मुख्य्मंत्री के बाद डिप्टी सीएम का कद बड़ा होता है जो दुष्यंत चौटाला को मिल चुका है। अब विज को कौन सा पद किस नंबर का पद दिया जाता है ये मंत्रिमंडल के गठन के बाद पता चलेगा। पिछली बार विज से ऊपर वाली कुर्सी पर बिठाये गए अभिमन्यु और धनकड़ इस बार विधायक भी नहीं बन पाए और शिक्षा मंत्री रहे रामबिलास शर्मा भी अब हरियाणा में प्रबचन नहीं दे पाएंगे क्यू कि वो भी चुनाव हार गए।
Post A Comment:
0 comments: