गुरुग्राम: हरियाणा की सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र बादशाहपुर जहाँ से इस बार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव मैदान में उतरे हैं। कल शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके लिए प्रचार किया और इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किया। अमित शाह ने कहा कि 10 साल तक केंद्र में यूपीए की सरकार चली, उनकी सरकार में पाकिस्तान से आतंकी भारत में आकर आतंक फैलाते थे। लेकिन मनमोहन सिंह के मुंह से आह तक नहीं निकलती थी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटते ही देश के अंदर से पाक प्रेरित आतंकवाद को उखाड़कर फेंकने का काम मोदी जी ने किया है। अरबों-खरबों रुपये कश्मीर के विकास के लिया भेजा, लेकिन 370 के कारण वहां विकास नहीं हुआ। जो अनुच्छेद 370 देश के अंदर आतंकवाद का कारण था, कश्मीर के विकास में बाधा था, जिसके कारण देश के हर नागरिक को लगता था कि कश्मीर के साथ उसका जुड़ाव आधा अधूरा है। उस 370 को कोई हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करता था। मोदी जी ने उस 370 को उखाड़कर फेंक दिया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में अग्रणी है, यहां नई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का काम भाजपा ने किया है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा को नंबर एक बनाया, शहीदों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का काम किया और बिना खर्ची-पर्ची के यहां के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से हरियाणा की बेटियों को नया जीवन दिया है।एक जमाना था जब हरियाणा में 1,000 लड़कों की अपेक्षा 830 लड़कियां होती थीं, आज 1,000 लड़कों की अपेक्षा 980 लड़कियां हैं। उन्होंने कहा कि मनीष यादव को यहाँ से भारी मतों से जिताएं ताकि वो एक मजबूत सरकार का हिस्सा बन सकें।
LIVE: Shri @AmitShah is addressing a public meeting in Gurugram, Haryana. #BJPWinningHaryana https://t.co/0QlUwEmMgf— BJP (@BJP4India) October 16, 2019
Post A Comment:
0 comments: