नई दिल्ली: दो राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए कल ही प्रचार ख़त्म हो गए थे और हरियाणा की बात करें तो उम्मीद से ज्यादा कई कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा को कड़ी टक्कर देते देखे जा रहे थे और जहां कांग्रेस के स्टार प्रचारक नहीं पहुंचे वहाँ कांग्रेस और मजबूत होती दिखी लेकिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक कांग्रेस का अब भी सत्यानाश करने पर तुले हुए हैं। सीज फायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान ने दो भारतीय जवानों पर हमला किया और उनकी शहादत के बाद भारतीय सेना ने पकिस्तान में गोले बरसाए जिससे कई आतंकी और कई पाकिस्तानी सैनिक ठोंके गए।
भारतीय सेना की इस कार्यवाही पर कांग्रेस ने शक जताया है और कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा कि जब भी बड़े राज्य में चुनाव होता है,असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की जाती है।
अखिलेश को जबाब देते हुए कुछ लोगों का कहना है कि अगर भाजपा सरकार को ऐसा ही करना था तो दो दिन पहले भी कर सकती थी और चुनाव प्रचार में इसका लाभ उठा सकती थी। अखिलेश सिंह के इस बयान से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है क्यू कि अब भाजपा उन्हें घेरने का प्रयास करेगी।
एक बात समझ नही आती सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान में होती है और दर्द कांग्रेसियों को होता है ऐसा क्यों?दूसरा हमारे आज दो जवान शहीद हुए है पाकिस्तान की वजह सेतो क्या अब पाकिस्तान आतंकवादियों पर कारवाई ना करे क्योंकि दो राज्यों के चुनाव हैहद है पता नही काँग्रेस किस हद तक गिरेगी
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) October 20, 2019
Congress' Akhilesh Singh on Indian Army used artillery guns to target terrorist camps in PoK: Under Modi ji’s govt, whenever there's election in a big state,pattern of surgical strike is formed. Now,politics will be done on surgical strike to divert attention from real issues pic.twitter.com/5pH1oK0lX4— ANI (@ANI) October 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: