नई दिल्ली: हरियाणा के एक बड़े परिवार में फिर प्रदेश की चौधराहट पहुँचने से अब ये परिवार फिर एकजुट हो सकता है। जानकारी मिल रही है कि दुष्यंत के उप मुख्य्मंत्री बनने के बाद अजय चौटाला अभय चौटाला से मिलने पहुंचे हैं। अपने पैतृक गांव तेजाखेड़ा में अजय ने अभय से मुलाक़ात की है। माना जा रहा है कि जल्द ये परिवार फिर एकजुट हो सकता है। कांग्रेस छोड़ने के बाद अशोक तंवर भी चौटाला परिवार को एकजुट करने में लगे थे।
लगभग एक साल पहले चौटाला परिवार में कलह शुरू हुई थी जिसके बाद तीखी बयानबाजी से इस परिवार में दूरियां और बढ़ गईं। दुष्यंत चौटाला ने जन नायक जनता पार्टी बना ली और इन चुनावों में पार्टी को फायदा मिला और भाजपा ने दुष्यंत से मिल प्रदेश में सरकार बनाई। अब अजय चौटाला ने आगे कदम बढ़ाते हुए अभय चौटाला से मुलाक़ात की और इस मुलाक़ात के दौरान अभय चौटाला के चाचा रणजीत सिंह चौटाला भी मौजूद थे। ये मुलाक़ात सामाजिक बताई जा रही है लेकिन संभव है आगे ये परिवार एकजुट दिखे।
Post A Comment:
0 comments: