Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

इनेलो ने अजय भड़ाना को बड़खल के चुनावी मैदान में उतारा

Ajay-Bhadana-INLD-Badkhal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 2 अक्तूबर। युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने बडखल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। अजय भड़ाना ने बडखल से प्रत्याशी बनाने पर इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय चौटाला, युवा इनेलो नेता करण चौटाला, अर्जुन चौटाला, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष बीडी ढालिया, जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान सहित अन्य शीर्ष इनेलो नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और इस विधानसभा को जीतकर इनेलो की झोली में डालने का काम करेंगे। 

अजय भड़ाना ने कहा कि वह पिछले कई वर्षाे से इस क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित भावना से कार्य कर रहे है। इनेलो के माध्यम से उन्होंने लोगों की समस्याओं को आवाज बनाकर धरने-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष उठाने का काम किया है। पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर चुनावी रण में उतारा है, उन्हें विश्वास है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आर्शीवाद देते हुए चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: