नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के बाद कल आये एग्जिट पोल की रिपोर्ट से देश के सट्टेबाज भी परेशान हैं जिनका कहना है कि जो न्यूज़ एजेंसियां भाजपा को 70 पार बता रही हैं उनके ऊपर संदेह है। अब आज तक के एग्जिट पोल ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। आज के आज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 32 से 44 सीट, कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिल सकती है। जेजेपी को 6 से 10 और अन्य को भी 6 से 10 सीटें बताई गयी हैं। आज तक के एग्जिट पोल और अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल में जमीन आसमान का अंतर है।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान आया है जिन्होंने कहा कि आज तक के एग्जिट पोल काफी हद तक ठीक हैं। उन्होंने कहा कि हमें कम समय मिला था अगर पहले हाईकमान ध्यान देता तो हमें और सीटें मिल सकती थीं। उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव में देरी हुई और मुझे एक महीने से कम समय मिला था और इतने कम समय में मैंने पार्टी के लिए अपनी तरफ से पूरी मेहनत की और ये चुनाव कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोश से लड़ा है।
Post A Comment:
0 comments: