Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

UP बिहार में बारिश का कहर जारी, अब तक 110 लोगों की मौत, लाखों लोग घरों में कैद 

Bihar bore the brunt of a monsoon on overdrive in the past 24 hours
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: यूपी-बिहार के कई जिलों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के पटना में हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं ,सड़कें पानी से लबालब हैं और बाजारें बंद हैं ,स्कूल कालेज बंद हैं। लोग जरूरी चीजों के लिए तरस रहे हैं। जिनके घर में ज्यादा समय तक के लिए राशन नहीं था उनका हाल बेहाल है। तमाम लोग भूंखे सो रहे हैं। लोग घर की छतों पर बैठ राहत के आस लगाए हैं। 

यही नहीं प्रदेश के तमाम नेता, मंत्री भी अपने घरों में फंसे हैं। उनके घरों के बाहर भी कई-कई फुट पानी भरा है। यही हालत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के हैं जहाँ  गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को 25 और शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले के दिनों में 36 लोगों की मौत हुई। पुराने घर भरभराकर गिर रहे हैं। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वो पुराने मिट्टी के घरों में न रहें। सुरक्षित स्थान पर चले जाएँ। बिहार में आज सुबह फिर बारिश शुरू हो गई है। हालात और बदतर हो सकते हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: