चण्डीगढ़, 16 सितंबर-हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से एक आईपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए है।
आईपीएस अधिकारी मकसूद अहम्मद, एएसपी, रोहतक को एएसपी, नारनौंल नियुक्त किया गया है।
स्थानांतरित किए गए चार एचपीएस अधिकारियों में सतेन्द्र कुमार, डीएसपी, हांसी को एसीपी, सोहना और बाली सिंह, डीएसपी, राज्य चौकसी ब्यूरो को डीएसपी, दादरी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, राजेश लोहान, डीएसपी, एचवीपीएनएल को डीएसपी, रेवाड़ी और महेश कुमार, डीएसपी, चौथी बटालियन एचएपी, मधुबन को डीएसपी, रोहतक नियुक्त किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: