नई दिल्ली: मानसून जाते-जाते इतना हाहाकार मचाएगा ये बिहार सरकार ने शायद ही सपने में भी सोंचा होगा। बिहार के पटना का हाल अब पूरी तरह से बेहाल हो गया है। शहर के अस्सी फीसदी घरों के जीरो फ्लोर में पानी भर गया है जिस कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। अधिकतर सड़कों पर दो से 8 फ़ीट तक पानी भर गया है। सड़कें नदी में तब्दील हो चुकी हैं और स्टीमर सड़कों पर चलने लगे हैं।
आपदा जैसी स्थिति है। लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना स्मार्ट सिटी है इसलिए विपक्ष बड़ा सवाल भी उठा रहे है जिसका कहना है कि स्मार्ट सिटी अब डूबने लगी है और क्या इसी तरह स्मार्ट सिटी बनाई जाती है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि सरकार अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "हर जगह आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस-प्रशासन तंत्र सब एकजुट होकर लगे हुए हैं। पटना में जल जमाव वाले इलाकों में पेयजल और दूध की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: