नई दिल्ली: DUSU चुनावों में हिंसा की खबर है। NSUI के उपाध्यक्ष के प्रत्यासी अंकित भारती पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पर लगा है। अंकित भारती ने कहा है कि आज सुबह जब वो कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में कैंपेनिंग करने गए थे। तभी एबीवीपी के कुछ लोगों ने उन्हें मारा और कहा कि तुझे किसी कॉलेज में घुसने नहीं देंगे. जब वो दोबारा उन कॉलेजों में कैंपेनिंग करने गए तो उन्हें बेल्ट से मारा गया और सिर भी फोड़ दिया। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस हमले को लेकर भाजपा को घेरते हुए ये ट्वीट किया है।
अंकित भारती का ये वीडियो जारी हुआ है देखें#NSUI4DUSU vice-president candidate Ankit Bharati was brutally attacked by thugs of @BJP4India. I strongly condemn this reprehensible act. By vitiating peaceful atmosphere @ABVPVoice is suppressing the voice of dissent. Brave @nsui members will certainly fight back. pic.twitter.com/Bu5VkTmgyz— Ashok Tanwar (@AshokTanwar_INC) September 9, 2019
Cong released this--NSUI Vice Presidential Candidate ANKIT BHARTI has been attacked by ABVP, during his campaign in CVS. pic.twitter.com/B1HoCjXJOQ— Arun Kumar Singh (@arunsingh4775) September 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: