Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से आज से रेगुलर फ्लाइट आरंभ- खट्टर

Hisar-Airport-Haryana-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चण्डीगढ़,   हिसार एयरपोर्ट से आज 3 सितम्बर  से रेगुलर फ्लाइट आरंभ हो जाएगी। इसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाया जाएगा और यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। ये जानकारी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी। सीएम  कल  महम विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने महम के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि यहां नेशनल हाईवे पर बाईपास बनाया गया है। रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन बिछाने के लिए राज्य सरकार ने पैसा जारी किया है और जल्द ही यह रेलवे लाइन बनकर तैयार हो जाएगी। इस रेलवे लाइन पर फास्ट ट्रैक रेल गाडिय़ां चलेंगी और दिल्ली से हिसार का रास्ता डेढ़ घंटे में कवर हो जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है। वर्ष 2022 तक सभी पात्र परिवारों को सस्ते मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। हर घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाया जाएगा। महिलाओं को दी गई सुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर में गैस कनैक्शन दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाने बनाए गए हंै। हर 20 किलोमीटर के दायरे में महिला कॉलेज खोले गए हैं। राज्य सरकार ने किसानों को सर्वाधिक मुआवजा दिया है और फसल का एक-एक दाना खरीदा गया है।
जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर के अलावा सांसद श्री अरविंद शर्मा, संजय भाटिया, सांसद नायब सिंह सैनी, बृजेंद्र सिंह तथा राज्य सभा सांसद डीपी वत्स भी मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: