चण्डीगढ़, 15 सितंबर- हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा लिए जाने वाले हरियाणा अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटीईटी) के प्रमाण-पत्र की अवधि को अब 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष कर दिया है। इस बारे में एक प्रस्ताव को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गत दिनों हरियाणा अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटीईटी) के प्रमाण-पत्र की अवधि को बढ़ाने हेतु बैठक आयोजित की गई थी जिसमें केन्द्रीय अध्यापक पात्रता टेस्ट (सीटीईटी) की तर्ज पर हरियाणा अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटीईटी) के प्रमाण-पत्र की अवधि सीमा को 7 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट को आयोजित करने का उदेश्य देश में शिक्षा के क्षेत्र में गिरते मापदंडों में सुधार करते हुए गुणवत्तापरक शिक्षकों की तलाश करना है ताकि देश व राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा वर्ष में एक बार हरियाणा अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटीईटी) को आयोजित किया जाता है
Post A Comment:
0 comments: