गुरुग्राम- अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान पुलिस पूछताछ में 08 मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने का खुलासा किया है। आरोपी द्वारा चोरी की गई 08 मोटरसाईकिलों को आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है।
अपराध शाखा सोहना के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल ने बताया कि दिनांक 10.08.2019 को थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में उमेश कुमार पुत्र श्री रामबाबू निवासी वार्ड नं.-6, सोहना ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि ये दिनांक 10.08.2019 को अपने नीजि कार्य से न्यायालय परिसर, सोहना आया था। न्यायालय परिसर में इसने अपनी मोटरसाईकिल को खङी कर दी और यह काम के लिए अन्दर चला गया। जब समय 02:00 PM पर इसने अपनी को आकर देखा तो वह पार्क किए गए स्थान पर नहीं मिली। इसने अपनी मोटरसाइकिल को अपने निजी तौर पर काफी तलाश किया, किन्तु वह नही मिली।
▪ इस शिकायत पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।
इस्पेक्टर रावल ने बताया कि इस मामले में हमारी टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपने अथक प्रयासों से उपक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को चुंगी नं. 1, सोहना से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान वारिश उर्फ वर्षा पुत्र दीन मोहम्मद निवासी शेखपुर, थाना फिरोजपुर झीरका, जिला नूंह के रुप में हुई थी।
▪ आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके आरोपी को 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया था।
----Follow-Up----
--21.09.2019👇--
👁🗨 उपरोक्त आरोपी वारिश उर्फ वर्षा ने पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान पुलिस पूछताछ में निम्नलिखित अभियोगों में मोटरसाईकिलें चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा कियाः-
1. अभियोग संख्या 491 दिनांक 10.08.2019 धारा 379 भा.द.स. थाना शहर सोहना, गुरुग्राम।
2. अभियोग संख्या 397 दिनांक 25.07.2019 धारा 379 भा.द.स. थाना सदर, गुरुग्राम।
3. अभियोग संख्या 953 दिनांक 02.09.2019 धारा 379 भा.द.स. थाना सदर, गुरुग्राम।
4. अभियोग संख्या 148 दिनांक 01.09.2019 धारा 379 भा.द.स. थाना सदर सोहना, गुरुग्राम।
5. अभियोग संख्या 130 दिनांक 21.05.2019 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-37, गुरुग्राम।
6. अभियोग संख्या 422 दिनांक 05.09.2019 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम।
7. अभियोग संख्या 22 दिनांक 22.01.2019 धारा 379 भा.द.स. थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम।
8. अभियोग संख्या 29238 दिनांक 20.08.2019 धारा 379 भा.द.स. थाना सागरपुर, साऊथ वैस्ट, दिल्ली।
👁🗨 पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी द्वारा उक्त अभियोग में चोरी की गई मोटरसाईकिलें आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के कब्जा से बरामद की है।
👁🗨 आरोपी को आज दिनांक 21.09.2019 को पुनः माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
Post A Comment:
0 comments: