फरीदाबाद : जीते जी रक्तदान एवं जाते-जाते नेत्रदान के सिद्धांत पर काम करते हृुए अलायंस क्लब इंटरनेशनल ने मोहब्ताबाद-पाली स्टोन क्रेशर ऑनर्स एसोसिएशन के सहयोग से पाली क्रेशर जोन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दिवस को मेगा प्रोजैक्ट दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें रक्तदान के साथ-साथ हेल्थ चैकअप कैम्प, एक्यूप्रेशर कैम्प, एक्स-रे, नि:शुल्क परामर्श, ब्लड प्रैशर की जांच, ब्लड शुगर, पीएफटी, बीएमडी एवं ईसीजी की जांच की गई। इस अवसर पर पाली क्रेशर जोन में भण्डारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हमें अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने अलायंस क्लब इंटरनेशनल, फरीदाबाद ग्रीन एवं अलायंस क्लब फाउंडर्स एसोसिएशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार सेवा के क्षेत्र में अलायंस क्लब अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहता है और जरूरतमंद लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाईयां आदी की सुविधा प्रदान करता है, वो महान काम है। हम सबको मिलकर लोगों की सेवा के इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर कई दान दाताओं ने देह दान एवं नेत्रदान भी किया। इस अवसर पर अलायंस अश्वनी गुप्ता, के जी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विवेक गुप्ता, पुनीत मिश्रा, एम एल जैन, हरीश मित्तल, दीपक आहूजा, अवध खेमका, केशव बंसल आदि ने अपना सहयोग दिया।
Post A Comment:
0 comments: