चंडीगढ़: हरियाणा में दो नवम्बर से पहले नई सरकार का गठन होना जरूरी है लेकिन अभी तक विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान न होने से विपक्ष भाजपा सहित चुनाव आयोग को घेर रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदीजी, भाजपा की सुविधानुसार हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का संभावित कार्यक्रम श्रृाद्ध मुहर्त आदि देखकर करने की तैयारी के लिए #चुनावआयोग को बधाई!
#ElectionCommission ने अपने आचरण से खुद को मोदी-भाजपा का तोता ही नही अपितु चुनाव को संघ की शाखा भी बनाया?
हरियाणा चुनाव आयोग की बात करें तो चुनाव आयोग ने एक हफ्ते पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली थी लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग की हरी झंडी न मिलने से चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया। सूत्रों द्वारा पता चला है कि हरियाणा में लिपिक के 4858 पदों के लिए 21, 22 व 23 सितंबर को परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में तीन दिन तक करीब 16 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। इस कारण चुनाव की तारिख में देरी हो रही है क्यू कि तारीख के एलान के दिन ही आचार संहिता लग जाएगी। माना जा रहा है कि अब 23 तारिख को चुनावों की तारीख का एलान होगा। पिछली बार 26 अक्टूबर को मनोहर लाल सरकार ने कार्यभार संभाला था। हो सकता है अब एक नवम्बर को नई सरकार कार्यभार संभाले। एक नवम्बर को हरियाणा दिवस है और संभव है इसी दिन नई सरकार का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा जाए।प्रधानमंत्री मोदीजी, भाजपा की सुविधानुसार हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का संभावित कार्यक्रम श्रृाद्ध मुहर्त आदि देखकर करने की तैयारी के लिए #चुनावआयोग को बधाई! #ElectionCommission ने अपने आचरण से खुद को मोदी-भाजपा का तोता ही नही अपितु चुनाव को संघ की शाखा भी बनाया?— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) September 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: