Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शिक्षक दिवस पर सृष्टि बचाओ ने आचार्यो को किया सम्मानित

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

गुरुकुल(गदपुरी) मैं आचार्य श्री सत्यप्रिय महाराज , आचार्य श्री युधिष्ठिर जी को फूल माला एवम् शौल भेंट करके सम्मानित किया ।इस अवसर पर मुख्यरूप से संतोष शर्मा सृस्टि बचाओ एवं राजेश खटाना एडवोकेट,अशोक भरद्वाज एडवोकेट ,अनिल चौधरी मोजूद रहे ..

इस अवसर पर सत्यप्रिय आचार्य ने  उदबोधन मैं कहा कि सृष्टि बचाओ की टीम के द्वारा आज शिक्षक दिवस पर दिय गए सम्मान के लिए मैं  उनको शुभ आशीष देता हूँ और उन्होंने शिक्षकों के जीवन पर प्रकाश डाला एवम् कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के असली निर्माता होते है ।जिस देश या समाज मैं शिक्षकों एवम् गुरुओं का सम्मान  घटता है तो वह उस देश और समाज के लिए चिंता का विषय है  उन्होंने कहा की आज के युवाओ को डॉ  राधाकृषणन के जीवन के आदर्शो को अपने जीवन ढालना जरुरी है आज बहुत दुःख की बात है की हमारे देश का युवा नशे की तरफ जा रहा है और युवाओ के जीवन में नैतिक स्तर निचे गिर रहा है  उन्होंने कहाँ की सादा जीवन और अच्छे विचार किसी भी इंसान को बहुत ऊँचाइयों तक लेकर जा सकते है इस  अवसर पर  रोहित बोकन एडवोकेट अनिल कुमार ,सर्वेश ,रोहित ,चरण सिंह आदि ने  गुरु के चरण सिंह आदि ने स्वामी जी से  शुभ आशीष लिया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: