नई दिल्ली- कोई कुछ भी कहे लेकिन एक बात सत्य है कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया और जिस तरह से पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने विधवाओं जैसा विलाप किया उसका किसी भी देश ने खुलकर साथ नहीं दिया और पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद पाकिस्तान की और बोलती बंद हो गई। किसी भी देश ने उसका साथ नहीं दिया और कल संयुक्त राष्ट्र की बैठक में इमरान खान ने अपने सम्बोधन में कई बार नरेंद्र मोदी का नाम लिया और तय समय से 10 मिनट ज्यादा बोले लेकिन पीएम मोदी ने तय समय से तीन मिनट कम बोले और एक भी बार न पाकिस्तान का नाम लिया न ही इमरान खान का जिसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान का जमकर मजाक उड़ा।
अब पीएम मोदी भारत आ चुके हैं। अभी लगभग 8 बजकर 10 मिनट पर उनका विमान पालम हवाई अड्डे पर उतरा है। हवाई अड्डे के बाहर कई हजार भाजपा कार्यकर्त्ता ढोल नगाड़े के साथ मौजूद हैं। एक तरह से जश्न का माहौल है। देश के तमाम जेहादियों और नक्सलियों और उनके समर्थकों ने पीएम की अमेरिका यात्रा पर सवाल उठाया और कहा कि मोदी ट्रंप के लिए प्रचार करने अमेरिका गए हैं क्यू कि अगले साल अमेरिका में चुनाव है। कांग्रेस ने भी कुछ ऐसा ही कहा। अगर मोदी को अमेरिका ने प्रचार के लिए बुलाया था तब भी इससे देश की इज्जत कम नहीं होती। कम से कम ये तो सामने आया कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने भारत के किसी नेता को अपने यहाँ प्रचार के लिए बुलाया। आपको बता दें कि इसी अमेरिका ने 2014 के पहले मोदी पर रोक लगाई थी और उन पर अमेरिका आने पर प्रतिबन्ध लगाया था। यही अमेरिका अब क्या कर रहा है आप देख सकते है।
Delhi: BJP workers gather outside Palam Technical Airport to welcome PM Narendra Modi. pic.twitter.com/65Z6H6duum— ANI (@ANI) September 28, 2019
Post A Comment:
0 comments: