नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ देर में स्वदेसी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे। रक्षा मंत्री ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है और लिखा है कि All Set For The Day! आपको बता दें कि पहली बार रक्षा मंत्री स्वदेसी लड़ाकू विमान में उड़ने वाले हैं। यह एक स्वदेशी मल्टीरोल फाइटर जेट है और सूत्रों की मानें तो लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे मिग-21 के विकल्प के तौर पर इस विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।
All Set For The Day! pic.twitter.com/JUUdzafutq— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: