फरीदाबाद- एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट किसे देगी ये तो लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर और उनकी पत्नी दर्शना डागर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर जनसम्पर्क कर रहे हैं। दर्शना डागर आज वार्ड न-1 पहुंचीं जहां पार्षद सपना डागर के साथ उन्होंने वार्ड न-1 राजीव कालोनी के लोगों से आशीर्वाद मांगा।
इस मौके पर सपना डागर राजीव कालोनी की माताओं व बहनो के साथ दर्शना डागर का स्वागत सम्मान किया व वहाँ मौजूद सभी से भाजपा के संभावित प्रत्याशी यशवीर डागर को अधिक अधिक संख्या में वोट देकर जिताने की अपील की ।
दर्शना डागर व पार्षद सपना डागर जी ने भाजपा पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँचाया और लोगों द्वारा स्वागत करने पर सभी का धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: