Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विकास चौधरी मर्डर, फरीदाबाद पुलिस ने बदमाश सचिन खेड़ी को गोली मार कर दबोचा

Vikas-Chaudhary-Murder-update
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की एसआईटी  नरेंद्रा बिजारनिया के नेतृृत्व में थाना सदर बल्ल्बगढ एरिया में घेराबंदी करके आरोपी सचिन खेड़ी को दबोच लिया है। के0 के0 राव पुलिस आयुक्त  ने  आरोपी सचिन को घेराबंदी कर पकडने वाली टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को 1 लाख रुपये ईनाम देने की, कि घोषणा। 

पुलिस को कल सूचना मिली थी कि आज रात, विकास चौधरी हत्या केस सहित कई मामलों में वांछित सचिन खेड़ी के बारे में करीब 00ः15 बजे गुप्त सूचना देने वाले ने बताया कि गैंगस्टर सचिन खेड़ी फरीदाबाद के इलाके में आएगा। सूचना मिलने पर फरीदाबाद पुलिस की बनी एसआईटी ने  नरेंद्रा बिजारनिया की अध्यक्षता में फरीदाबाद पुलिस को अलर्ट किया, इलाके की घेराबंदी की गई। फरीदाबाद पुलिस ने थाना सदर एरिया में घेराबंदी के दौरान रात्रि करीब 1 बजे, एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने के लिए कहा गया लेकिन आरोपी ने घेराबंदी तोडकर भागने की कोशिश की। फरीदाबाद पुलिस और पलवल पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी।

एसआईटी टीम ने उनका पीछा किया और उन्हें चेतावनी दी लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग जारी रखी। एसआईटी टीम ने आत्मरक्षा में, फायरिंग की और गोली व्यक्ति पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस पार्टी घायल व्यक्ति के करीब गई तो पता चला की यह सचिन खेड़ी है।

आरोपी सचिन हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई केसो में शामिल है फरीदाबाद पुलिस का मोस्टवांटेड है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए फरीदाबाद पुलिस की तरफ से रुपये 25000 का इनाम घोषित है। आरोपी सचिन के खिलाफ  फरीदाबाद के थाना सेंट्रल, भूपानी, छायंसा में हत्या ,हत्या का प्रयास, गिरोह बंदी व मारपीट इत्यादि के कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पलवल में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है ।

जो इस प्रकार हैः- 

1. एफआईआर न0 364/03.09.19 धारा 307,332,353,186 आईपीसी व आर्मज एक्ट थाना सदर बल्लबगढ।

2. एफआईआर न0 417/27.06.19 धारा 302,34 आईपीसी व आर्मज एक्ट थाना सैक्टर-8।

3. एफआईआर न0 50/9.3.19 धारा 307,148,149,186,332,353,427,428 आईपीसी, आर्मज एक्ट थाना छायंसा।

4. एफआईआर न0 1199/17 धारा 307 आईपीसी व आर्मज एक्ट, थाना सैट्रल।

5. एफआईआर न0 45/14 धारा 307,147,148,149,323,506 आईपीसी थाना भूपानी।

6. एफआईआर न0 367/14 धारा  147,148,149,323,506 आईपीसी थाना भूपानी।

7. एफआईआर न0 156/12 धारा 148,149,323,506 आईपीसी थाना भूपानी।

8. एफआईआर न0 880/28.11.17 धारा 307, 332, 353, 186 आईपीसी , 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना सदर पलवल।

घायल आरोपी सचिन को इलाज के लिए बीके अस्पताल फरीदाबाद में भर्ती कराया गया है। पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला करने का मुकदमा थाना सदर बल्लबगढ में दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रकिया के तहत उपचार के बाद उचित कार्यवाही की जाऐगी।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: