फरीदबाद: कल शाम हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा किसी विधायक मंत्री सांसद के परिवार को टिकट नहीं दी जाएगी। इसके बाद तिगांव विधानसभा सीट पर तरह-तरह के चर्चे चल रहे हैं। कांग्रेस की टिकट ललित नागर को ही मिलेगी जबकि भाजपा के पास राजेश नागर और सुधीर नागर बचे हैं। तिगांव से टीम देवेंद्र चौधरी अब भी मायूस नहीं हुई है। टीम के अहम् सदस्य विजय बैसला का कहना है कि देवेंद्र एक दशक से पार्टी में अपने सेवायें दे रहे हैं और संगठन की हर बैठक में भाग लेते हैं साथ में जिला महामंत्री और वरिष्ठ उप महापौर हैं ऐसे में वो भाजपा की टिकट के प्रमुख दावेदार हैं और देवेंद्र चौधरी को टिकट मिली तो भाजपा से सीट आराम से जीत सकती है।
विजय बैसला का कहना है कि उत्तर प्रदेश चुनावों में राजनाथ सिंह के पुत्र को भी इसलिए टिकट मिली थी कि वो पुराने भाजपा कार्यकर्ता थे और संगठन से जुड़े थे। विजय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और सीएम मनोहर लाल को सोंचना चाहिए कि भाजपा जब अपने धुर विरोधियों को पार्टी में शामिल करा कर टिकट देने को तैयार है तो पुराने कार्यकर्त्ता का हक़ टिकट के लिए बनता है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र कई माहीने से तिगांव में पसीना बहा रहे हैं और तिगांव की जनता भी चाहती है कि देवेंद्र चौधरी को भी इस बार टिकट मिले। विजय ने कहा कि पार्टी अपनी नीति पर चलती तो चौधरी बीरेंद्र के परिवार से तीन-तीन लोग संसद और विधानसभा में नहीं जा सकते थे। विजय बैसला ने भाजपा हाईकमान से गुहार लगाई है कि तिगांव से देवेंद्र चौधरी को ही टिकट दी जाये।
Post A Comment:
0 comments: