नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस अभी तक बदमाशों को ही गोली मारती थी अब बलात्कारियों को भी ठोंकने लगी है। प्रदेश के कौशाम्बी में दलित लड़की से रेप करने वाले मुख्य आरोपी आदिल को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मुठभेड़ में गैंगरेप के मुख्य आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। किशोरी के साथ गैंगरेप की वीडियो भी आरोपियों ने बनाकर वायरल किया था. वायरल वीडियो में मुख्य आरोपी किशोरी के साथ बलात्कार करता दिखाई दे रहा था। बलात्कार का वीडियो वायरल हो जाने के बाद आरोपियों की तलाश काफी तेज हो गई थी।
सोंचने वाली बात ये है कि यूपी के राजनीतिक गिद्धों ने न इस रेप पर आवाज उठाई न ही उस समय उठाई जब पुलिस ने आदिल को गोली मारी। रेपिस्ट किसी और समुदाय का होता तो पुलिस को घेरा जाता। युवती किसी अन्य समुदाय की होती तो सरकार को घेरा जाता लेकिन सब चुप हैं। रेपिस्ट अल्पसंख्यक समुदाय का और पीड़िता दलित, वोट बैंक छिन जाने का खतरा था इसलिए?? ये ट्वीट बहुत कुछ कह रहा है पढ़ें
यूपी के #कौशांबी में एक #दलित हिंदू लड़की जो नाबालिक थी वह मस्जिद के बगल से गुजर रही थी तभी चार शांतिदूत युवक उसे खींचकर जंगल ले गए और उसका रेप किया और एक ने उसका वीडियो भी बनाया @Uppolice तुरंत एक रेपिस्ट का एनकाउंटर किया गया!#भीम_आर्मी चुप @jigneshmevani80 चुप @Mayawati चुप pic.twitter.com/BKeVahpvQb— Meera Singh (@meeraremi11) September 25, 2019
Post A Comment:
0 comments: