Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद करें, कपड़े व जूट के थैले को प्रयोग में लाएं -देवेंद्र चौधरी

Sr-Dy-Mayor-Devender-Chaudhary-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

आज दिनांक 17 सितंबर 2019 को कृषि विज्ञान केंद्र भोपानी फरीदाबाद द्वारा अपने परिसर पर इफको के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देवेंद्र चौधरी वरिष्ठ उपमहापौर फरीदाबाद व धनेश अदलक्खा चेयरमेन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होनें उपस्थित प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों के जन्म दिवस व अन्य उत्सवों पर तोहफे के रूप में पौधे भेंट करें वह दूसरे लोगों को प्रोत्साहित करें और उनके अच्छे से देखभाल करें उन्होनें किसानों व महिलाओं को आगाह किया कि वह घर में खेती में पानी का संरक्षण जरूर करें क्योंकि फरीदाबाद जिले में आने वाले समय में पानी की बहुत बड़ी समस्याएं होने वाली है तथा आव्हान किया कि वह आज ही अपने घरों में प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद करें तथा कपड़े व जूट के थैले को प्रयोग में लाएं। ऐसा करने से रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ-साथ पर्यावरण भी स्वच्छ बनेगा।

 सुधीर नागर सरपंच गांव नचौली व चेयरमैन निगरानी समिति ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की श्री नागर ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे अपने घर आंगन में खेतों में फसलों के साथ अधिक से अधिक फलदार व कृषि वानिकी के पेड़ लगाएं ऐसा करने से पर्यावरण की रक्षा की जा सकेगी साथ ही साथ किसानों को खेती से अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी,धनेश अदलक्खा व सुधीर नागर द्वारा केंद्र पर एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। केंद्र के वरिष्ठ समन्वयक डॉक्टर आरबी गुप्ता ने मुख्य अतिथि का कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया साथ ही साथ उपस्थित किसानों महिलाओं का भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अभिनंदन व धन्यवाद किया। डॉक्टर गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केंद्र भोपानी परिवार द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण गतिविधियों की जानकारी दी उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि अनाज दलहन तिलहन फसल में तथा फल फूल व सब्जियों की खेती में जल संरक्षण संबंधी नवीनतम प्रौद्योगिकियों को अपनाएं ताकि इनके उत्पादन में पानी की मात्रा को कम किया जा सके। ऐसा करने से जल संरक्षण के साथ निश्चित ही किसान का फसल उत्पादन में खर्च कम होगा और उनकी आय बढ़ेगी। इस अवसर पर अशोक कुमार देसवाल ने किसानों को सफेदा लगाने की नवीनतम तकनीकी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

केंद्र के विस्तार शिक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर विजय पाल यादव ने उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जानकारी दी। डॉ यादव ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी खेती में धान की पराली ना जलाएं, फसल अवशेषों का खेतों में ही प्रबंधन करें। ऐसा करने से प्रदूषण तो कम होगा ही साथ ही साथ मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी फसल के अवशेषों को मिट्टी में मिलाने से जैविक कार्बन की मात्रा में वैदिक वृद्धि होती है। फसल अवशेषों का खेतों में ही प्रबंधन के लिए उन्होंने पराली प्रबंधन मशीनरी का उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञ सुनीता चावला की ने बताया कि पेड़ो को अपने घर आंगन में अच्छे से लगाएं। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने अधिकारी द्वारा संचालित कार्यक्रमों के सौ प्रतिशत विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजन में भोपानी के कृषि वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ विजय पाल यादव, अशोक कुमार, श्रीमती सुनीता चावला यादव का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 300 किसानों जिसमें कमर पाल, नरेंद्र मोदी, सूरज नंबरदार,कुलदीप चंद बहादुरपुर, विजेंद्र सरपंच, सतबीर सरपंच, अशोक कुमार व महिलाओं की भागीदारी में गीता चौहान ने अपने पूरे स्वयं सहायता समूह के साथ भाग लिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: