फरीदबाद: जो खुशियां किसी कारण मुझे नहीं मिल सकीं वो मेरे दोस्त को मिल जाएँ। फरीदाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ है। युवा चौधरी ने अपने दोस्त को विधानसभा की टिकट दिलवा दी और पृथला में सोहनपाल सिंह के घर में जश्न अगर मनाया जा रहा है तो उनके दोस्त चौधरी का इसमें अहम् योगदान है। सोहनपाल सिंह मेहनती युवा नेता हैं और संगठन से शुरू से ही जुड़े है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं उसके बाद जिला महामंत्री नियुक्त किये गए और कई महीने से पृथला में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद सोहनपाल और छा गए थे और जिले में सबसे ज्यादा भी उनकी ही यात्रा में देखी गई थी। कई सर्वे में भी उनका नाम सबसे ऊपर था। सोहन पाल को उनकी मेहनत और एक अच्छे दोस्त के कारण आज भाजपा की टिकट मिली। अब उन्हें पृथला सीट की जीत अपने दोस्त को तोहफे में देना चाहिए। सीएम की यात्रा के समय सोहनपाल सिंह की ये खबर सोशल मीडिया पर छा गई थी। देखें कुछ तस्वीरें उस शाम की
Post A Comment:
0 comments: