नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल कई दिनों से मसाज सेंटरों में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। वो खुद कई मसाज सेंटरों में छापे मार चुकी हैं। अब इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। अब एमसीडी न नई एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक ग्राहकों का गर्वेंमेंट आईडी प्रूफ दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा रिसेप्शन और गैलरी में सीसीटीवी लगाए जाएंगे, साथ ही सभी स्टॉफ बालिग होने चाहिए।
इसके बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि मुबारक दिल्ली!
हमारी मुहीम रंग लाई।DCW ने स्पा रूपी सेक्स रैकेट पे MCD की जवाबदेही तय की!
MCD ने हमारे समन के बाद एडवाइजरी जारी की स्पा में लड़की द्वारा लड़कों की मसाज बन्द।
सराहनीय क़दम। साथ में लाइसेन्सिंग ठीक होनी चाहिए। वेश्यालय बंद करो!
Post A Comment:
0 comments: