चंडीगढ़: प्रदेश के रोहतक जिले के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमे कहा गया है कि देश में 20 से ज्यादा रेलवे स्टेशन और मंदिरों को बम से उड़ा दिया जायेगा। पत्र में लिखने वालों ने खुद को जेहादी बताकर बदला लेने की बात कही है। पत्र मिलने के बाद जब अधिकारियों ने इसे पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में आरपीएफ व जीआरपी को अवगत कराया गया। फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पत्र में धमकी दी गई है कि जल्द ही रोहतक, अंबाला, मुंबई, करनाल, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, पानीपत समेत देशभर के 20 से अधिक रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि किसी भी हाल में धमकी को हल्के में न लिया जाए। पत्र पढ़ते ही अधिकारियों ने जीआरपी, आरपीएफ समेत विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया।
Post A Comment:
0 comments: