नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्जनों जिलों में बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा के कई जिलों में आने वाले एक हफ्ते के अंदर बारिश की सम्भावना है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी-पश्चिमी इलाकों में एक अक्तूबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 05 अक्तूबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे। 29 सितंबर व दो से चार अक्तूबर के बीच प्रदेश में कहीं-कहीं हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभव है। कई जिलों में दो दिन से रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और नेता चुनावों प्रचार में जुटे हैं। नामांकन भरा जा रहा है और आज कई पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगी। अगर तेज बारिश हुई तो चुनाव प्रचार में दिक्क्तें आ सकती हैं क्यू कि प्रदेश के अधिकांश बड़े शहरों में आधे घंटे ही बारिश से सड़कें तालाब बन जाती है।
Post A Comment:
0 comments: