फरीदाबाद: जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। फरीदबाद में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा लेकिन कई विधानसभा क्षेत्रों में टिकट न मिलने के बाद कुछ बड़े नेता किसी अन्य पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं तो कई नेता आजाद भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस के सूत्रों की बाद करें तो फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला, एनआईटी से नीरज शर्मा, तिगांव से ललित नागर को कांग्रेस की टिकट मिल सकती है जबकि आनंद कौशिक को बल्लबगढ़ से टिकट दी जा सकती है। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह की सक्रियता कम दिख रही है इसलिए यहाँ से पंजाबी उम्मीदवार उतारने पर भी चर्चा इसलिए चल रही है कि ये पजाबी बाहुल्य सीट है। लगभग 45 फीसदी मतदाता यहाँ पंजाबी समुदाय समुदाय के हैं। माना जा रहा है पूर्व मंत्री ऐसी चौधरी भी यहाँ से कांग्रेस की टिकट लाना चाहेंगे लेकिन चुनाव सर पर हैं और पूर्व मंत्री अभी तक गायब हैं।
सूत्रों की मानें तो अब यहाँ से राधा नरूला चुनावों की तैयारी में जुटी हैं और उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कई-कई कार्यकर्ता तैयार कर लिए हैं। सूत्रों की मानें तो राधा नरूला हाल में विधायक दल के नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमार सैलजा से मुलाक़ात की जिसके बाद उन्हें चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा गया। आम आदमी पार्टी यहाँ से धर्मबीर भड़ाना को मैदान में उतार चुकी है और एक दिन पहले उन्हें टिकट भी दे दी गई। भड़ाना भी क्षेत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। भाजपा यहाँ से सीमा त्रिखा को फिर मैदान में उतार सकती है। हाल में उनका जमकर विरोध हुआ था लेकिन अब शायद सब कुछ ठीक हो गया है। रूठे कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: