चंडीगढ़: हरियाणा में भ्रष्ट नेताओं का बुरा हाल होने वाला है। आरएसएस के सूत्रों की मानें तो 12 से 18 भाजपा विधायकों की टिकट कटने वाली है। अगर भाजपा अपने भ्रष्ट नेताओं को टिकट देगी तो उसका भी बुरा हाल हो सकता है। इस बार अगर सरकार बन गई तो भाजपा के भ्रष्ट अभी तक अपनी विधानसभा क्षेत्र में लूट मचाते थे आगे वो हरियाणा लूटने का प्रयास करेंगे। आरएसएस के सूत्रों की बात करें तो दल बदलकर आये नेताओं को भाव नहीं दिया जाएगा और भाजपा के पुराने कारकर्ताओं को ही टिकट मिलेगी। अगर ऐसा हुआ तो फरीदाबाद के किसी भी दलबदलू नेता को टिकट नहीं मिलेगी। हरियाणा भाजपा इस समय धर्म संकट में है लेकिन आरएसएस ने भाजपा के बड़े नेताओं को खुली चेतावनी दी है कि हमारे कार्यकर्त्ता हमें बहुत प्यारे है।
हरियाणा अब तक को अपने खास सूत्रों से ये भी पता चला है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में अब भाजपा के तमाम नेताओं की नहीं चलेगी। आरएसएस को कमान सौंप दी गई है। अभी तक सूत्रों से जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक आरएसएस नहीं चाहती कि प्रदेश में दल बदलुओं को भाव दिया जाये और आरएसएस ने खट्टर को भी इस मामले पर झाड़ दिया है। अगर ये सूत्र सच हुए तो फरीदाबाद में कई दल बदलू नेताओं का ख्वाब टूट जायेगा। आरएसएस ने खट्टर से ये भी कहा है कि दुसरे दल के नेता पांच साल या उसके पहले से मलाई खा रहे हैं और अब वो भाजपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं या हुए हैं ताकि मलाई उनसे दूर न हो सके। बारीक सूत्रों से ये भी पता चला है कि आरएसएस ने खट्टर को फटकार भी लगाई है।
Post A Comment:
0 comments: