गोहाना। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने पार्टी के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर गोहाना में आयोजित रैली में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस-भाजपा को दलितों व पिछड़ों की सबसे बड़ी दुश्मन पार्टी करार दिया है।
सैनी रविवार को लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गोहाना की नई सब्जी मंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी में वह लोग शामिल हो चुके हैं जिन्होंने दलितों व पिछड़ों के साथ भेदभाव करते हुऐ गुंडागर्दी का नंगा नाच किया है। जिन लोगो ने हरियाणा को जलाने का काम किया आज वह किस मुंह से हरियाणा में आशीर्वाद मांग रहे हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि आज जब हरियाणा में गुंडागर्दी, भेदभाव और असमानता के खिलाफ आवाज उठाने की बात आती है तो दलितों व पिछड़ों के हक में केवल लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ही खड़ी दिखाई देती है। सैनी ने भाजपा पर बेरोजगारों के साथ नोकरी के नाम पर भद्दा मजाक किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। पिछले एक माह के दौरान हरियाणा के गुरुग्राम ओर फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्रों से हजारों युवाओं को मंदी के नाम पर नोकरी से निकाला जा चुका है।
लोसुपा सुप्रीमो ने हरियाणा सरकार पर हजारों करोड़ के खनन घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में कही स्कॉलरशिप घोटाला हो रहा है तो कही किलोमीटर स्कीम घोटाला हो रहा है इसके बावजूद सरकार दागियों को बचाने में लगी है।
राजकुमार सैनी ने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रथयात्रा निकालने के बाद अब कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। बहुत जल्द सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। सैनी ने गोहाना रैली ने अपना रोड मैप भी पेश किया।
इससे पहले लोसुपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल सैनी ने कहा कि हरियाणा में बहुत कम समय मे लोसुपा दलितों व पिछड़ों की आवाज बनी है। प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने कहा कि हरियाणा में अब तक सत्ता संभालने वाले सभी राजनीतिक दलों ने दलितों व पिछड़ों की अनदेखी की है। इस अवसर सैनी समाज के अध्यक्ष दिलबाग सैनी, महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी राजबाला सैनी, महिला प्रदेशाध्यक्ष अमन तंवर राघव, जिला अध्यक्ष विनोद सैनी, रणबीर बिजवान, सोनीपत लोकसभा प्रभारी हंसराज स्वामी, हल्का प्रभारी राजबीर मोहाना, गोहना प्रभारी राम सिंह के अलावा कई गणमान्य नेता मौजूद थे।
इसी में बॉक्स===
क्यों चुना गोहाना को
राजकुमार सैनी ने आज रैली के दौरान स्पष्ट किया कि आरक्षण आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा तांडव, गुंडागर्दी गोहाना व इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई है। जिसमें दलित व पिछड़ा वर्ग के दो लोगों की मौत भी हुई थी। यह रैली आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि है।
बाक्स----
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का घोषणापत्र
==कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति को बहाल करके एक्सगरेशिया को लागू किया जाएगा।
==सभी विभागों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।
==रेहड़ी, फड़ी, ऑटो रिक्शा चालकों के एक लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा।
==किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ होगा।
==सभी विभागों में समान काम समान वेतन योजना लागू होगी।
==नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 80 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
==बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक दस हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।
==सत्ता में आते ही ब्राह्मण एवं दलित समाज के दो=दो उपमुख्यमंत्री बनाये जायेगे।
==जनसंख्या के आधार पर 100 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
इसी में बाक्स---
लोसुपा ने प्रदेश के लिए जारी किया यह रोड मैप
--हर घर एक रोजगार योजना को तुरंत प्रभाव से लागू करेंगे
--सभी जातियों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देंगे।
--बजुर्गों को पांच हजार रुपए प्रति माह पेंशन देंगे।
--मनरेगा को किसानों व मजदूरों के साथ जोड़ा जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: