बाबैन, 24 सित बर राकेश शर्मा: बाबैन अनाज मंडी के आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन किया। बाबैन अनाज मंडी के कार्यकारी प्रधान बलदेवराज सेठी ने कहा कि पूरे प्रदेश की मंडियों में आज हड़ताल है आढ़ती अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है। लेकिन सरकार के द्वारा अब तक उनकी मांगे न मानकर व्यापारियों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने व्यापारियों की मांगे मानी जाने का वायदा किया था लेकिन सरकार अपने किए हुए वायदे से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार व्यापारियों की मांगे नहीं मानती व पूरानी पोलिसी के तहत आढ़तियों की कार्यप्रणाली को मंजूरी नहीं देती तब तक विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जब सरकार धान लगाने का समय 15 जून से आरंभ करती है तो सरकार को सरकारी खरीद भी 25 सित बर से शुरू करनी चाहिए ताकि मंड़ीयों में कार्य सही तरीके से चल सके। मंडी के कार्यकारी प्रधान बलदेव राज सेठी ने कहा कि आढ़ती व किसानों का चोली दामन का साथ है ओर फसल बुआई से लेकर कटाई तक किसान आढ़तीयों से अडवास लेता है जब फसल पक कर मंड़ी में आती है तो वह आढ़ती का हिसाब होता है यह परं परा पिछले दशकों से आ रही है लेकिन सरकार धान की खरीद को आनलाईन करके इस रिश्ते खत्म करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि हर बार सीजन शुरू होने से पहले सरकार के द्वारा आनलाईन करने का प्रमाण जारी कर दिया जाता है और बाद में आढ़तीयों के द्वारा आंदोलन करने प पूराना सिस्टम जारी कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि खरीद आनलाईन करने से आढ़तीयों के मन भय बना रहता है इसलिए आढ़ती इस फैसले का विरोध करते है। इस मौके पर राजमक्कड़, उपदेश शर्मा, लाभ सिंह, बलिहार सिंह, सुरेश पवन सिंगला, सतबीर रामपुरा, मलकीत बरगट, मोहनलाल चुद्य, कृष्ण गोयल, राजेश छलौदी, हरिकेश सैनी, विनोद सिंगला, कृष्ण शर्मा झंडौला, संजय संघौर, अश्वनी, लक्ष्मण सैनी माजरा, चन्द्रप्रकाश सैनी व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: